Site icon Herbsjoy.com

मधुमेह होने के कई कारण

पित्त की समस्या और कारण

मधुमेह होने के कई कारण बताते हैं जैसे_शारीरिक परिश्रम न करना,ज्यादा खाना, उल्टा सीधा खाना, मिठाई ज्यादा खाना

जबकि इस रोग के निम्न लक्षण. हैं__ रोगी के मूत्र मे शक्कर जाने लगती है ! उस शक्कर को द्वारा शरीर के उपयोगी पदार्थ निकलने लगते हैं जिससे रोगी का शरीर. धीरे धीरे कमजोर हो जाता है ! रोगी को बार बार पेशाब आने लगता है, अनिन्द्रा, भूख की कमी, प्यास अधिक व बेचैनी आदि

मधुमेह रोगियों के उपचार के लिए किसी भी होमियोपैथिक दवा दुकान से निम्न दवा का मूल अर्क लाकर सभी को एक मे मिला लें फिर इससे 15 बून्द दिन मे 4 बार आधा कप पानी के साथ लें ! ऐसा करने से काफी लाभ मिलता है वो भी बिना किसी नुकसान के __सिजिजियम जम्बोलियम. Q 15ml + एब्रोमा ऑगस्टा Q. 15ml +जिम्नेमा सिल. Q 15ml + एसिड फॉस Q 15ml

ऐसे रोगियों को चावल, आलू,चीनी, गुड़ , मैदा, तेल, अण्डा, मॉस, धुम्रपान, तेज मिर्च मसाला,आदि का प्रयोग बन्द कर दें ! भोग विलास से दूर रहें,
यह मैसेज को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचाएँ जिससे ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य लाभ हो सके

Exit mobile version