Site icon Herbsjoy.com

नकसीर (Nosebleeding) को रोकने के घरेलू व आयुर्वेदिक मेडिसिन (Ayurvedic Medicine) के दुवारा उपचार in Hindi

नकसीर
गर्मी और चिलचिलाती धूप मे नकसीर (Nose bleeding) का रोग कुछ लोगो को होता है और इसमे कुछ लोगों को नाक से खून बहने की शिकायत होती है ! ये रोग नकसीर कहते हैं ! ये रोग गर्मी में अकसर लोग को होता है और ये शरीर की गर्मी बढ़ने से होता है और कुछ को गर्म चीजे खाने से ये रोग होता है !

नकसीर के रोग को ठीक करने के कुछ आसन से घरेलू उपचार :

1. रुई के फाए को सफेद सिरका (White Vinegar) में भिगोकर कर नाक के नथुने में रखें !
2. ठंडे पानी फ्रीजर में रख हुआ में भीगे हुए रुई के फाहों को नाक पर रखें !
3. रोगी को बिठाकर सिर पर ठण्डे पानी की धार डालते हुए उसका सिर भिगों दें।
4. प्याज को काटकर कर लगातार सूंघें।
5. थोड़ा सा सुहागा पानी में घोलकर नथूनों पर लगाऐं ! यह प्रोयोग बहुत उपयोगी है और जल्दी से लाभ करता है!
6. हरे धनिए की पत्तियों के रस की कुछ बूंदें भी नाक में डाले!
7. शीशम या पीपल के पत्तों को कूटकर पीसकर कर, उसका रस नाक में 4-5 बूँद डाले ! ये प्रोयोग बहुत जल्दी लाभ देने वाला है !
8. शीशम के पत्ते पीसकर व शर्बत बना कर सवेरे शाम 15 दिन तक पिए ! ऱोग का जड़ से ख़त्म होता है !
9. मुल्तानी मिट्टी का रात का रखा पाने सवेरे खाली पेट पिए ! 20 ग्राम मुल्तानी मिट्टी को कूट कर रात के समय मिट्टी के बर्तन या काँच के गिलास में करीब एक गिलास पानी में डालकर भिगो दे और सबेरे पिए! रामबाण प्रयोग है!
10. 15-20 ग्राम गुलकंद को सुबह-शाम दूध के साथ खाने से भी इस रोग मे जल्दी आराम होता है !

आयुर्वेदिक दावा (Ayurvedic Medicine )

1. चंद्रकला रस 1-1 टॅबलेट उशीरासव सरप के साथ गर्मी के दिन मे 1-2 महीने ले !
ये औषधि प्रयोग करने से पहले किसी आयुर्वेद के डॉक्टर की सलहा ले या अपने खुद के Risk पर प्रयोग करे ! Herbsjoy.com इसके लिए किसी भी त्राहा से ज़ीमेवार नही है !

Most search able term about nose bleeding:

नकसीर आने के कारण,  नकसीर के घरेलू उपचार, नकसीर की दवा, नकसीर का आयुर्वेदिक इलाज, नकसीर का इलाज, नाक से खून आने के कारण, नकसीर के उपाय, नकसीर फूटना
Exit mobile version