Site icon Herbsjoy.com

आयूर्वेद के अनुसार ये चीज़ कभी एक साथ नहीं खानी चाहिए !

opposite food combinations

आयूर्वेद के अनुसार ये चीज़ कभी एक साथ नहीं खानी चाहिए

आयूर्वेद के अनुसार, कभी भी दो विरुद्ध वस्तूये अर्थात जिनका गुण – धर्म अलग हो कभी भी एक साथ नहीं खानी चाहिए ।

आयुर्वेद मे 103 चीज़े बाताई गई है । जो आप एक साथ कभी ना खाये नही तो आप निरोगी नही रह पायगे !

प्याज और दूध, एक साथ खाने से चमड़ी के रोग ज़्यादा होगे ! दाद, खाज, खुजली, एगसिमा, सोराईसिस, आदि ।

कटहल (जॅक फ्रूट ) और दूध, संतरा और दूध कभी एक साथ ना खाये !

आयुर्वेद के अनुसार, अगर कोई खट्‌टा फ़ल दूध के साथ खाया जा सकता है तो वो है आवला । आवला और दूध एक साथ खा सकते है ।

शहद और घी कभी एक साथ ना खाये !

आम और दूध अच्छे और पके दोस्त है लेकिन खट्टे आम और दूध नहीं | इसलिये मैग़ो

शेक मे खट्‌टा आम ना प्रयोग करे ।

उरद की दाल और दही

उरद की दाल दालो की राजा है । और अकेले ही खाई जाती है दही के साथ नही ।

Exit mobile version