Site icon Herbsjoy.com

Panch Tulsi Drops Uses & Health Benefits in Hindi

punch tulsi drops

तुलसी को सारे संसार में ओसियम सेंटम के नाम से जाना जाता है ! तुलसी एक दिव्य औषधि है ! तुलसी को सर्वरोग संहारक माना जाता है और इसी कारण से इसे घर में देव तुलये स्थान प्राप्त है ! आयुर्वेद के अनुसार तुलसी में पथरी, रक्तदोष, पसलियों के दर्द, चर्मरोग, संक्रामक, कफ और वायु के रोगो को ठीक करने का गुण है इसके  ।  इसके पत्तों को निगलना ही अच्छा है । क्योंकि इसकी पत्तियों में पारा होता है ! तुलसी मुख्यतया 5 प्रकार की होती है कृष्ण तुलसी, श्वेत तुलसी, गंध तुलसी, राम तुलसी, बन तुलसी ! इन 5 प्रकार की तुलसी का अर्क निकल के पंच तुलसी ड्रॉप्स (Panch Tulsi Drops) का निर्माण किया जाता है ! तुलसी 200 से अधिक रोगो को ठीक करने उपयोगी है जैसे फ़्लू, डेंगू, स्वाइन फ़्लू, मोटापा, हार्ट के रोग आदि ! पंच तुलसी ड्रॉप्स को पानी मे 4 से 5 बूँद डाल कर प्रयोग किया जाता है इसके साथ दवाई लाने से बहुत अच्छे रिज़ल्ट आते है !

पाँच तुलसी ड्रॉप्स के लाभ :

10 Surprising Panch Tulsi Drops Uses & Health Benefits in Hindi

1. पाँच तुलसी ड्रॉप्स (Panch Tulsi Drops) की 4 से 5 बूंदे हल्के गर्म पानी मे दिन मे 3 से 4 बार लाने से खांसी-जुकाम से राहत मिलती है।

2. तुलसी में थाइमोल तत्व होता है, जो त्‍वचा के रोगों उपयोगी है ! तुलसी, नींबू का रस बराबर मात्रा में मिलाकर चेहरे पर लगाने से झाइयां व फुंसियां ठीक हो जाती हैं।

3. पाँच तुलसी ड्रॉप्स की 4 से 5 बूंदे हल्के गर्म पानी मे एक चम्‍मच शहद के साथ लेने से सिरदर्द में आराम मिलता है !

4. पाँच तुलसी ड्रॉप्स (Panch Tulsi Drops) की 4 से 5 बूंदे, छोटी इलायची और अदरक का रस मिला कर लेने से उल्टी मे आराम मिलता है !

5. दस्त लगने पर तुलसी ड्रॉप्स की 4 से 5 बूंदे व भुने जीरे और शहद दिन में 3 से 4 बार चाटने से लाभ मिलता है।

6. तुलसी में तनावरोधी गुण होते है इस लिए तुलसी ड्रॉप्स की 4 से 5 बूंदे. पानी के साथ दिन मे 3 से 4 बार ले !

7. सांस की तकलीफ मे तुलसी ड्रॉप्स की 4 से 5 बूंदे. पानी के साथ दिन मे 3 से 4 बार ले !

8. सांसों की दुर्गंध तुलसी ड्रॉप्स के प्रयोग से ठीक हो जाती है !

9. तुलसी किडनी को मजबूत बनती है और किडनी की पथरी मे तुलसी ड्रॉप्स और शहद हल्के गर्म पानी मे 6 से 7 महीने तक सेवन करने से पथरी यूरीन मार्ग से बाहर निकल जाती है।

10. तुलसी ड्रॉप्स हृदय रोग, हृदय की कमजोरी में लाभदायक है । यह रक्त में से कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम कर देता है ।

To experience the benefits of tulsi yourself, buy Panch Tulsi Drops and use it regularly. You can find one at www.herbsjoy.com.

 

DISCLAIMER:  ये केवल एक प्राथमिक चिकित्सा के रूप में सामान्य दिशा निर्देश हैं। यह हमेशा एक डॉक्टर के दिशा निर्देश मे ही प्रोयोग करने चाहाए !

 

Searches related to panch tulsi drops benefits:  tulsi ke patte ke gun, tulsi ke patte ke gun in hindi, tulsi ke labh in hindi, tulsi ke prayog, tulsi ke laabh, tulsi ke goon, tulsi k fayda, panch tulsi benefits, panch tulsi drops, panch tulsi benefits in hindi, panch tulsi drops benefits

Exit mobile version