Site icon Herbsjoy.com

सर्वाइकल का रामबाण उपचार – केवल 20 दिन मे सर्वाइकल ठीक

सर्वाइकल का रामबाण उपचार

सर्वाइकल के लिए रामबाण उपाए – केवल 20 दिन मे सर्वाइकल ठीक

चोपचीनी 20 ग्राम
सोंठ 20 गें
अजवंयन 20 ग्राम
सहजन गोंद 30 ग्राम
सतावर 20 अगवघ्नधा 20
लोह भस्म 10
मेथी 20
कुलजन 20
सुरजन श्री 20
अमला 30
सब का पॉवडर बना के 5 ग्राम सुबह 5 ग्राम शाम को गुण गुने पानी से दे बीच बीच में पेट साफ कराते रहे 20 दिन में मरीज 80 % ठीक कई रोगियों को ठीक |
ये योग सर्वाइकल में अच्छा काम करता है |
पेट साफ करे पहले और बीच बीच में भी कराते रहे
वात रोगों में पेट सोधन पे जितना ध्यान दिया जायेगा मरीज इतना जल्दी ठीक होगा
ये योग सायटिका में भी काम करता है पर समय थोड़ा सा ज्यादा लेता है
सर्वाइकल में कोई भी तेल बना लेना तिल आदि का अजवंयन लशुन आदि हल्के हाथ से गर्दन पे मासिल करे
और गर्दन की एक्सरसाइज करे |

Exit mobile version