Breaking News: An early diagnosis and specific treatment is important to prevent the disfiguring scars caused by monkeypox

blog

Panch Tulsi Drops Uses & Health Benefits in Hindi

punch tulsi drops

तुलसी को सारे संसार में ओसियम सेंटम के नाम से जाना जाता है ! तुलसी एक दिव्य औषधि है ! तुलसी को सर्वरोग संहारक माना जाता है और इसी कारण से इसे घर में देव तुलये स्थान प्राप्त है ! आयुर्वेद के अनुसार तुलसी में पथरी, रक्तदोष, पसलियों के दर्द, चर्मरोग, संक्रामक, कफ और वायु के रोगो को ठीक करने का गुण है इसके  ।  इसके पत्तों को निगलना ही अच्छा है । क्योंकि इसकी पत्तियों में पारा होता है ! तुलसी मुख्यतया 5 प्रकार की होती है कृष्ण तुलसी, श्वेत तुलसी, गंध तुलसी, राम तुलसी, बन तुलसी ! इन 5 प्रकार की तुलसी का अर्क निकल के पंच तुलसी ड्रॉप्स (Panch Tulsi Drops) का निर्माण किया जाता है ! तुलसी 200 से अधिक रोगो को ठीक करने उपयोगी है जैसे फ़्लू, डेंगू, स्वाइन फ़्लू, मोटापा, हार्ट के रोग आदि ! पंच तुलसी ड्रॉप्स को पानी मे 4 से 5 बूँद डाल कर प्रयोग किया जाता है इसके साथ दवाई लाने से बहुत अच्छे रिज़ल्ट आते है !

पाँच तुलसी ड्रॉप्स के लाभ :

10 Surprising Panch Tulsi Drops Uses & Health Benefits in Hindi

1. पाँच तुलसी ड्रॉप्स (Panch Tulsi Drops) की 4 से 5 बूंदे हल्के गर्म पानी मे दिन मे 3 से 4 बार लाने से खांसी-जुकाम से राहत मिलती है।

2. तुलसी में थाइमोल तत्व होता है, जो त्‍वचा के रोगों उपयोगी है ! तुलसी, नींबू का रस बराबर मात्रा में मिलाकर चेहरे पर लगाने से झाइयां व फुंसियां ठीक हो जाती हैं।

3. पाँच तुलसी ड्रॉप्स की 4 से 5 बूंदे हल्के गर्म पानी मे एक चम्‍मच शहद के साथ लेने से सिरदर्द में आराम मिलता है !

4. पाँच तुलसी ड्रॉप्स (Panch Tulsi Drops) की 4 से 5 बूंदे, छोटी इलायची और अदरक का रस मिला कर लेने से उल्टी मे आराम मिलता है !

5. दस्त लगने पर तुलसी ड्रॉप्स की 4 से 5 बूंदे व भुने जीरे और शहद दिन में 3 से 4 बार चाटने से लाभ मिलता है।

6. तुलसी में तनावरोधी गुण होते है इस लिए तुलसी ड्रॉप्स की 4 से 5 बूंदे. पानी के साथ दिन मे 3 से 4 बार ले !

7. सांस की तकलीफ मे तुलसी ड्रॉप्स की 4 से 5 बूंदे. पानी के साथ दिन मे 3 से 4 बार ले !

8. सांसों की दुर्गंध तुलसी ड्रॉप्स के प्रयोग से ठीक हो जाती है !

9. तुलसी किडनी को मजबूत बनती है और किडनी की पथरी मे तुलसी ड्रॉप्स और शहद हल्के गर्म पानी मे 6 से 7 महीने तक सेवन करने से पथरी यूरीन मार्ग से बाहर निकल जाती है।

10. तुलसी ड्रॉप्स हृदय रोग, हृदय की कमजोरी में लाभदायक है । यह रक्त में से कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम कर देता है ।

To experience the benefits of tulsi yourself, buy Panch Tulsi Drops and use it regularly. You can find one at www.herbsjoy.com.

 

panch-tulsi

DISCLAIMER:  ये केवल एक प्राथमिक चिकित्सा के रूप में सामान्य दिशा निर्देश हैं। यह हमेशा एक डॉक्टर के दिशा निर्देश मे ही प्रोयोग करने चाहाए !

 

Searches related to panch tulsi drops benefits:  tulsi ke patte ke gun, tulsi ke patte ke gun in hindi, tulsi ke labh in hindi, tulsi ke prayog, tulsi ke laabh, tulsi ke goon, tulsi k fayda, panch tulsi benefits, panch tulsi drops, panch tulsi benefits in hindi, panch tulsi drops benefits

Related posts
blog

well health tips in hindi wellhealthorganic

blog

The Benefits of Playing Mahjong Demo Improve Your Game Instantly

blog

Nicip Plus: उपयोग, सावधानियाँ और साइड इफेक्ट्स

blog

Why an Eat and Run Verification Company Is Essential for Safe Online Betting

Sign up for our Newsletter and
stay informed

5 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.